Uttarakhand News : अब बारिश में रास्ता नहीं रुकेगा ! — मानसून में PWD की डिजिटल तैयारी

 

  • बारिश का मौसम यानी पहाड़ों में रास्तों की सबसे बड़ी अनिश्चितता!
  • कभी अचानक मूसलाधार बारिश, तो कभी पहाड़ दरकने लगते हैं…

कौन-सी सड़क बंद है, कहां लैंडस्लाइड हुआ है – पता चलते-चलते बहुत देर हो जाती है।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

अब आप घर से निकलने से पहले ही जान सकेंगे कि कहां रास्ता खुला है और कहां नहीं।

उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग (Uttarakhand PWD) ने इस बार मानसून से पहले बड़ी डिजिटल तैयारी की है।

राज्यभर की सड़कों की रियल टाइम मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है – वो भी ऑनलाइन!

📲 कैसे मिलेगी जानकारी?

बस PWD की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं,

‘रोड क्लोजर रिपोर्ट’ सेक्शन खोलें,

और जानें – आपके रूट की ताज़ा स्थिति क्या है!

PWD सचिव पंकज कुमार पांडे ने कहा –🎙

“चारधाम यात्रा से लेकर गांव की सड़क तक, हर रास्ते पर हमारी नजर है।

कहां लैंडस्लाइड हुआ, कब तक रास्ता खुलेगा – सब कुछ रियल टाइम में ऑनलाइन अपडेट होगा।”

📌 मानसून से निपटने की ये है पूरी तैयारी:

✅ 23 सीनियर इंजीनियर नोडल अफसर बनाए गए

✅ 1000 प्रमुख सड़कों पर PWD की तैनात टीमें

✅ क्रोनिक लैंडस्लाइड ज़ोन पर खास फोकस

✅ 25 वैली ब्रिज एडवांस में तैयार

✅ 482 हेलिपैड्स भी इमरजेंसी रिस्पॉन्स के लिए एक्टिव मोड में

🎙️PWD इंजीनियर इन चीफ राजेश कुमार शर्मा बोले 

“इस बार मानसून से जंग सिर्फ मशीनों से नहीं,

तकनीक के दम पर भी लड़ी जा रही है।

हमारा लक्ष्य है – मिनिमम रिस्पॉन्स टाइम और ज़ीरो फंसे हुए यात्री।”

तो अब…

⛈ बारिश हो या लैंडस्लाइड – घबराइए नहीं।

📡 रूट की लाइव अपडेट पाइए और बेफिक्र सफर पर निकल जाइए।

🚗 मानसून में भी सफर अब बनेगा स्मार्ट और सेफ!

🔖 #MonsoonReady #Uttarakhand #CharDhamYatra #DigitalIndia #PWDLiveTracker #SmartTravel #RoadSafety

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *