उत्तराखंड में 16 IPS और 8 PPS अधिकारियों के हुए तबादले


उत्तराखंड शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से जनहित और कार्यहित में लागू होंगे। निम्नलिखित अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से हटाकर नए दायित्व सौंपे गए हैं:

 

 

पीवीके प्रसाद से निदेशक अभियोजन का प्रभार वापस लिया, DG होमगार्ड बने रहेंगी

अभिनव कुमार को ADG इंटेलिजेंस की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी मिली

ADG अंशुमान को निदेशक अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार

आईजी निलेश आनंद भरणे को साइबर क्राइम और एसटीएफ की जिम्मेदारी मिली

आइजी अनंत शंकर ताकवाले को मानवाधिकार आयोग भेजा

सुनील मीणा आईजी लॉ एंड ऑर्डर बने

 

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को विजिलेंस भेजा गया

टीसी मंजूनाथ नैनीताल के नए एसएसपी होंगे

कमलेश उपाध्याय एसपी उत्तरकाशी बनाई गई

सरिता डोभाल सो इंटेलिजेंस बनाई गई

सुरजीत पंवार चमोली के एसपी बने

चमोली के एसपी सर्वेश पंवार को एसएसपी पौड़ी बनाया गया

 

इसके अलावा की पीपीएस के भी हुए तबादले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *