टनकपुर: बरातियों से भरा वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत

देहरादून : टनकपुर के उचौलीगोठ गांव से बरात लेकर लोहाघाट गुमदेश क्षेत्र के सुनकुरी गांव जा रहा मैक्स वाहन के खाई – में गिरने से दो बरातियों की मौत हो – गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार दोपहर करीब दो बजे बरातियों का वाहन खालगढ़ा पुल्ला-चमदेवल मार्ग पर बिल्देधार के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

कुछ देर बाद पुलिस और दमकल टीम भी पहुंच गई। हादसे में टनकपुर के गांव उचौलीगोठ निवासी मोहित महर उर्फ बिट्ट तथा आकाश सिंह महर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि रोहन सिंह महर, पवन सिंह निवासी उचौलीगोठ तथा चालक विजय सिंह रावत, जिला उधमसिंह नगर निवासी चकरपुर महतगांव घायल हो गए। सभी को उप जिला अस्पताल लोहाघाट से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। टनकपुर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *