घायल भाजपा सांसद को देखने आए राहुल, फिर लौट कर चले गए… भूपेंद्र यादव बोले- अहंकार तो देखिए

भाजपा सांसदों को कथित रूप से धक्का देकर गिराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब अलवर से लोकसभा सांसद और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

देखकर लौट गए राहुल गांधी

इस वीडियो में देखा जा सकता कि घायल भाजपा सांसद को घेरकर उनके सहयोगी खड़े हैं। तभी राहुल गांधी वहां आते है। वह घायल प्रताप सारंगी को देखते हैं और फिर वहां से चले जाते हैं। इस दौरान निशिकांत दुबे चिल्लाकर कहते हैं कि ‘आपको शर्म नहीं आती। गुंडागर्दी करते हो, बूढ़े को गिरा दिया।’

भूपेंद्र यादव ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘गांधी परिवार का अहंकार देखिए। बुजुर्ग भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को घायल करने के लिए माफी मांगने की बजाय राहुल गांधी आरोप लगाकर चले गए। मोहब्बत की दुकान के लिए काफी है। कांग्रेस लोकतंत्र के लिए कलंक बनी हुई है।’

धक्का देकर गिराने का आरोप

दरअसल गुरुवार को संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी गिरकर चोटिल हो गए। उन्होंने राहुल गांधी पर धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया। हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों से इंकार कर दिया।

राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

राहुल गांधी ने इस मसले पर जवाब देते हुए कहा, ‘मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा के सांसद मुझे रोक रहे थे, धकेल रहे थे और मुझे धमका रहे थे। ये संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है, लेकिन भाजपा के लोग हमें अंदर जाने से रोक रहे थे।’

मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा पत्रमल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर मामले में जांच की मांग की है। उन्होने पत्र में भाजपा सांसदों द्वारा खुद के साथ धक्का-मु्क्की करने का आरोप लगाया। खरगे ने कहा कि मैं लंगड़ाते हुए सदन में पहुंचा।

प्रियंका ने भी दी सफाई

वहीं प्रियंका गांधी ने भी मामले में सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी आंबेडकर की फोटो लेकर शांतिपूर्वक संसद में जा रहे थे। संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। आने-जाने के लिए पूरा रास्ता है। आज पहली बार भाजपा ने प्रोटेस्ट किया और सबको रोक दिया, धक्का-मुक्की की।’

प्रियंका ने कहा, ‘सिर्फ अमित शाह को बचाने के लिए इन्होंने साजिश शुरू की है कि राहुल ने किसी को धक्का मारा। मेरी आंखों के सामने खरगे जी को धक्का माकर जमीन पर गिराया। फिर सीपीएम के सांसद को धक्का देकर खरगे जी के ऊपर गिराया। ये सब साजिश है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *