
लामाचौड़ में एक व्यक्ति ने घर के आंगन में गड्ढा खोदकर चार इंच की गोलाई के पाइप के अंदर कच्ची शराब के 205 पाउच व देशी शराब के 32 पव्वे छुपाए थे। आबकारी विभाग ने टीम ने छापा मारकर शराब पकड़ ली। तस्कर फरार हो गया है।आबकारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि लामाचौड़ क्षेत्र में सड़क किनारे रहने वाला अरुण लंबे समय से कच्ची शराब बेच रहा था। कुछ दिन पहले पुलिस व आबकारी ने छापामारी की तो कुछ बरामद नहीं हुई। गुरुवार को उन्होंने टीम के संग दोबारा अरुण के घर में छापा मारा। छापा मारते ही अरुण घर से फरार हो गया।घर की तलाशी ली तो उन्हें कुछ नहीं मिला। जब टीम वापस लौटने को तैयार हुई तो आंगन में उनके पैर में टकराने से पाइप का मुंह खुल गया। देखा तो उस पाइप के अंदर अवैध कच्ची शराब छुपाई थी। टीम ने घर के आंगन की तलाशी ली। गड्ढों से 205 पालीथिन में भरी शराब व 32 पव्वे बरामद हुए। आरोपित के विरुद्ध आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।
शराब तस्करों की धमकी, राज हमारा है… कुछ बोले तो घर से उठा लेंगे
हल्द्वानी: बागजाला गांव में अवैध शराब की बिक्री से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण तेज सिंह का कहना है कि उसने शराब तस्करी का विरोध किया। तस्करों ने उन्हें धमकी दी है कि राज उनका है। उनके विरुद्ध बोले तो तुम्हें घर से उठा लेंगे। ग्रामीण ने डीएम को शिकायती पत्र भेज तस्करों पर कार्रवाई करने व शराब तस्करी रोकने की गुहार लगाई है।देवला तल्ला पजाया बागाजाला निवासी तेज सिंह ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि 300 मीटर की दूरी पर शराब की चार अवैध दुकानें चल रही हैं। उसने अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम छेड़ी है। जिस कारण शराब तस्कर उन्हें धमकी दे रहे हैं। उसका कहना है कि एक साल पहले शराब तस्करों ने उनके घर में घुसकर पूरे परिवार पर हमला किया था। गांव में शराब की अवैध बिक्री से माहौल खराब हो रहा है।
पढ़ने की उम्र में युवा नशे के आदी हो रहे हैं। इसके अलावा शराब पीने के बाद लोग राह चलती ग्रामीण महिलाओं से अराजकता करते हैं। पुलिस के संज्ञान में पूरा मामला होने के बाद कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीण ने क्षेत्र में चेकिंग कर शराब तस्करी रोकने की मांग की है।