
भूस्खलन में फंसी एम्बुलेंस को निकाला, सांसद अनिल बलूनी ने जेसीबी ड्राइवर को मोबाइल गिफ्ट कर किया सम्मानित
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने रविवार को रुद्रप्रयाग जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते हुए संकट में फंसे लोगों को राहत पहुंचाई। ऊखीमठ ब्लॉक के छेनागाड़ बाजार जाते समय बांसवाड़ा के पास केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे, जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इसी जाम में एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस भी फंस गई थी।
स्थिति को देखते हुए सांसद बलूनी खुद मौके पर रुके और अधिकारियों से तत्काल मशीनें बुलवाकर मलबा हटाने का निर्देश दिया। जेसीबी की मदद से लगातार मशक्कत कर सड़क को खोला गया और एम्बुलेंस को जाम से बाहर निकाला गया। इससे जाम में फंसे आम लोगों को भी बड़ी राहत मिली।
इस दौरान जेसीबी ड्राइवर की सूझबूझ और बहादुरी ने सभी को प्रभावित किया। सांसद बलूनी ने उसकी सेवाभावना और कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में ऐसे लोग ही असली हीरो साबित होते हैं। उन्होंने अपने लिए खरीदा हुआ मोबाइल फोन उसी वक्त जेसीबी ड्राइवर को उपहार में देकर सम्मानित किया।