पांच दिनों से होटल में रुका था कपल, अचानक युवती ने कमरे की खिड़की से लगा दी छलांग

वाराणसी के होटल में पांच दिनों से ठहरे कपल के बीच गुरुवार को अचानक ऐसा विवाद हुआ कि युवती कमरे की खिड़की से नीचे कूद गई। तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे से युवती के कूदते ही होटल में हड़कंप मच गया। युवती को पहले मंडलीय अस्पताल फिर बीएचयू के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा स्थित होटल एसवी ग्रैंड में हुई है। पुलिस होटल पर पहुंची है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बांदा के राघव थोक बबेरू निवासी रामप्रसाद की 22 वर्षीया बेटी प्रियंका बीएचयू से संबद्ध कमच्छा स्थित वसंत कन्या महाविद्यालय से बीए कर रही है। वर्तमान में उसका परिवार झारखंड के धनबाद में बैंकमोर में रहता है। होटल में उसके साथ ठहरा 23 वर्षीय युवक फुरकान भी धनबाद के इमामबाड़ा के भट्ट मोहल्ले का रहने वाला है। होटलकर्मियों के अनुसार दोनों 13 दिसंबर की सुबह यहां पहुंचे थे। दोनों को तीसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 309 दिया गया था।

पुलिस की अनुसार गुरुवार की शाम दोनों कमरे में ही थे। इसी दौरान युवक किसी लड़की से फोन पर बात कर रहा था। इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि युवती ने कमरे की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी। वह सीधे होटल की बाउंड्री पर गिरी और वहां से जमीन पर गिर गई। बाउंड्री पर उसका सिर टकराने से चेहरा खून से लथपथ हो गया। युवक भी भागते हुए नीचे आया और युवती को लेकर कबीरचौरा के मंडलीय अस्पताल भागा।

मंडलीय अस्पताल से युवती को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि उसके सिर, रीढ़ की हड्डी और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि दोनों के परिजनों को बुलाया गया है। युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *