दुकानों से नमक चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, सालभर में हजारों किलो कर दिया पार

आपने अब तक जेवर-नकदी की चोरी तो सुनी होगी लेकिन प्रयागराज के हनुमानगंज बाजार में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर पिछले एक साल में दुकानों का करीब तीन हजार किलोग्राम नमक चुराकर बेच चुका है। जिससे परेशान दुकानदारों ने आखिरकार बुधवार को इस चोर को रंगेहाथ नमक चुराते हुए धरदबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में अमन ने बताया कि चुराया हुआ नमक वह साप्ताहिक बाजार में बेचकर रुपये कमाया था।

बता दें हनुमानगंज बाजार में किराना दुकानदार नमक की बोरी दुकान के अंदर नहीं रखते हैं। दुकान को सीलन से बचाने के लिए अधिकतर दुकानदार ब्रांडेड। द्ध (टाटा) कंपनी के नमक की बोरी बाहर ही रखते हैं। एक बोरी में एक किग्रा के 50 पैकेट होते हैं। चोरी का यह सिलसिला करीब एक साल पहले शुरू हुआ और दुकानों के बाहर रखी नमक की बोरियां गायब होने लगीं। पहले तो इक्का-दुक्का बोरियां गायब हुई और फिर किसी दुकानदार की 20 तो किसी की 30 बोरी तक नमक चोरी होने लगा। परेशान व्यापारियों ने इस बारे में पुलिस से भी शिकायत की लेकिन चोर का पता नहीं चल सका।

परेशान दुकानदारों ने खुद ही पहरेदारी शुरू कर दी। दुकानदार संजय केसरवानी बताया कि रोहित केसरवानी, रजत केसरवानी, परशुराम केसरवानी, संदीप केसरवानी, राजाराम केसरवानी, दीपक केसरवानी, फूलचंद केसरवानी, दिनेश केसरवानी आदि के किराने की दुकान से कुछ महीनों में 60-70 बोरी नमक चोरी चला गया। सभी चोर को पकड़ने की फिराक में लगे थे।

व्यापारियों की कोशिश रंग लाई और बुधवार भोर में एक युवक नमक की बोरी ई-रिक्शा पर लादते समय पकड़ में आया गया। पूछताछ के बाद दुकानदारों ने पकड़े गए युवक को पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया आरोपी अमन शुक्ला उर्फ अंकित पुत्र शशिकांत शुक्ला निवासी लीलापुर खुर्द बताया गया। सरायइनायत थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि आरोपी अमन शुक्ला एक बोरी नमक और सवा किग्रा गांजा व एक ई-रिक्शा के साथ पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *